लाल डोरा से मुक्त होगा देश

By: Dec 9th, 2019 12:01 am

सर्वे ऑफ  इंडिया की लैंड मैपिंग को लेकर सीएम से बैठक

पंचकूला –देश को लाल डोरा मुक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा योजना बनाई जा रही हैं, जिसको लेकर सर्वे ऑफ  इंडिया के साथ मिलकर लैंड मैपिंग को लेकर शनिवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई। इसमें करनाल जिले के गांव सिरसी-भाकरा में जमीन की पैमाइश तथा उसका स्टेटस पता करने के लिए किए जा रहे कार्य पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगहों से गांवों का लाल डोरा बढ़ाने की मांग आई थी, लेकिन हमारी योजना है कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि लाल डोरा खत्म हो जाए। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में तीन गांवों का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद पूरे करनाल का सर्वे होगा। प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि जीआईएस मैपिंग एक तरह से भू-रिकॉर्ड को लेकर बड़े पैमाने का मैप तैयार करना है, जिसमें जमीन के डायमेंशन अथवा माप की पूरी डिटेल तैयार की जाएगी। डिटेल में जमीन का लेवल, लंबाई-चौड़ाई, खेत व उनके आकार आबादी के अधीन लाल डोरा क्षेत्र, आवास स्थलों का एरिया तथा उसमें रह रहे लोगों की सही-सही जानकारी डाटा तैयार किया जाएगा, जिसे संबंधित व्यक्ति के आधार से भी जोड़ा जाएगा। करीब 50 मीटर ऊंचाई से ड्रोन सभी एरिया के चित्र लेगा, जिसमें 20 सेंटीमीटर से बड़ी सभी चीजें स्पष्ट नजर आएंगी, जिनसे मैपिंग को तैयार करने में मदद मिलेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App