लाल निशान पर खुले बेंचमार्क इंडेक्स, शुरुआती कारोबार में रिकवरी

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार का कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 133.28 अंकों की गिरावट के साथ 41,548.26 पर खुला, जबकि NSE का निफ्टी करीब 36 अंक नीचे 12,235.45 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में रिकवरी देखी गई और 9 बजकर 50 मिनट के आसपास इंडेक्स में महज 14 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही थी। सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर इंडेक्स 41,667.22 (-14.32) पर देखा गया। वहीं, इस समय निफ्टी 0.4 पर्सेंट चढ़कर 12,276.30 पर दिखाई दे रहा था।

सुबह 9:55 के करीब सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी. उनमें टाइटन, बजाज फाइनैंस, कोटक महिंद्रा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा स्टील सबसे आगे हैं। वहीं रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है

निफ्टी की बात की जाए तो प्रमुख गेनर्स में यूपीएल, ज़ी लिमिडेट, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और वेदांता हैं जबकि रिलायंस, कोल इंडिया, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और अडाणी पोर्ट्स में गिरावट दिखाई दे रही है।

पिछले हफ्ते क्या रहा था हाल
बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 7.62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 41,681.54 के रेकार्ड स्तर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.10 अंक मजबूत होकर 12,271.80 अंक पर बंद हुआ था।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
छुट्टियों वाले हफ्ते में बड़ा ट्रिगर नहीं होने के चलते इक्विटी मार्केट में कंसॉलिडेशन हो सकता है। हालांकि ऐनालिस्टों के मुताबिक सेंसेक्स में कुछ कंपनियों के फेरबदल होने पर शेयर विशेष को लेकर गतिविधियां हो सकती हैं। टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, यस बैंक और वेदांता 23 दिसंबर से बीएसई के बेंचमार्क इंडेक्स से निकल जाएंगे और इनकी जगह अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और नेस्ले इंडिया लेंगे। इंडेक्स शेयरों में फेरबदल होने से कुछ कंपनियों के शेयरों के दाम में उथल पुथल मच सकती है क्योंकि फंड मैनेजर्स बदलाव के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो को चेंज करेंगे।