लास्ट नोटिस…फिर कनेक्शन कट

उपमंडल भोजपुर में बिजली बोर्ड के 50 लाख पर कुंडली जमाए बैठे हैं 500 उपभोक्ता

सुंदरनगर  – 20 नवंबर को बिजली बोर्ड द्वारा काफी समय से लंबित पड़े बिजली के बिलों की समय पर वसूली न किए जाने की सूरत में अल्टीमेटम उपभोक्ताओं को जारी किए गए थे। बावजूद इसके अभी तक लंबित 70 लाख रुपए की राशि में से तकरीबन 20 लाख ही बोर्ड प्रबंधन उपभोक्ताओं से वसूल पाया है। अभी भी 50 लाख के तकरीबन वसूली उपभोक्ताओं से करना बाकी है। ऐसे में बोर्ड प्रबंधन अब जल्द ही ऐसे 500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी करके उनके अस्थायी तौर पर बिजली के कनेक्शन काटने जा रहा है। बोर्ड के अधिशाषी अभियंता मंडल सुंदरनगर ई. विकास शर्मा ने बताया कि बोर्ड के यह कार्रवाई उपमंडल भोजपुर के तहत आने वाले उपभोक्ताआें पर की जा रही है, जो कि 20 नवंबर को तय की गई तारीख को भी लंबित बिजली के बिलों की अदायगी नहीं कर पाए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अदायगी सरकारी क्षेत्र के विभागों की अटकी हुई है, जिसमें शहरी क्षेत्र की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले काफी ज्यादा है और कामर्शियल कनेक्शन की संख्या भी बिल जमा न करवाने की सूरत में कहीं अधिक है। ऐसे में अब बोर्ड प्रबंधन ने लंबित बिलों की उगाही करने के लिए कनेक्शन काटने का पूरा मन बना लिया है। बोर्ड की एकाएक कार्रवाई से भले ही सुंदरनगर उपमंडल भोजपुर के तहत आने वाले उपभोक्ता अलर्ट हो गए होंगे, लेकिन ज्यों ही बोर्ड के अधिकारी मौके पर जाकर बिजली का कनेक्शन काटेंगे तो दिसंबर माह की ठंड में यह जोरदार करंट अवश्य उपभोक्ताओं को बिजली कटने के बाद लगेगा। उधर, उपमंडल के सहायक अभियंता ई. अनिल ठाकुर का कहना है कि 500 डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं।