लाहुल को फिर उड़ेगा हेलिकाप्टर

By: Dec 30th, 2019 12:20 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही जीएडी ने जारी किया उड़ानों का शेड्यूल, कबायलियों ने ली राहत की सांस

 केलांग-जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की हवाई उड़ानों के शुरुआती दौर में ही ठप पड़ जाने का मुद्दा प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उठाते ही जीएडी ने लाहुल-स्पीति की उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। 26 दिसंबर से जनजातीय जिला के लिए हेलिकाप्टर की उड़़ाने नहीं हो रही थी, वहीं इस मुद्दे को ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उठाते ही जीएडी ने लाहुल-स्पीति की उड़ानें सोमवार से फिर शुरू करने का निर्णय लिया है।  उड़ान समिति के पास हेलिकाप्टर की उड़ानों का शेड्यूल आते ही जहां कबायलियों ने राहत की सांस ली है, वहीं जनजातीय जिला के लोग प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ का अभार भी व्यक्त कर रहे हैं। लाहुल निवासी तेजिंग, छेरिंग, दोरजे व अशोक का कहना है कि वह लंबे समय से लाहुल-स्पीति की उड़ानों का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला के लिए जहां सरकार ने 25 दिसंबर से उड़ाने तो शुरू कर दी, लेकिन उड़ानों का दौर 26 दिसंबर के बाद फिर बंद हो गया। ऐसे में जहां उन्हें लाहुल-स्पीति को होने वाली हेलिकाप्टर की नई उड़ानों के शेड्यूल का बेसबरी से इंतजार था, वहीं ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र में 28 दिसंबर रविवार को ‘दो दिन उड़ान भरने के बाद फिर लगी ब्रेक’ शीर्ष नाम से प्रकाशित खबर के बाद जहां जीएडी ने लाहुल-स्पीति की उड़ानों को सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया है, वहीं उड़ानों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रोहतांग दर्रे के बंद होने के बाद जहां लाहुल के लोगों के पास घाटी में आने व जाने के लिए प्रदेश सरकार का उड़नखटोला ही एक मात्र साधन है। ऐसे में हेलिकाप्टर की उड़ाने भी नियमित तौर पर न होने से कबायलियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। 30 दिसंबर को भुंतर हवाई अड्डे से हेलिकाप्टर तीन उड़ाने लाहुल के लिए भरेगा, जिसमें पहली उड़ान उदयपुर, दूसरी उड़ान बारिंग व तीसरी उड़ान स्टिंगरी के लिए भरी जाएगी। उड़ान समिति के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार सुबह ही लाहुल के लिए भरी जाने वाली उड़ानों का दौर शुरू करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App