लाहुल-स्पीति को हेलिकाप्टर सेवा शुरू

By: Dec 25th, 2019 12:20 am

सरकार ने कबायलियों को दिया क्रिसमस का गिफ्ट, स्टींगरी-उदयपुर के लिए होंगी उड़ाने

केलांग-जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए बुधवार से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। कबायलियों की दिक्कतों को ध्यान में रख सरकार ने हेलिकाप्टर सेवा को शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। लिहाजा लंबे समय से हवाई उड़ानों की मांग कर रहे कबायलियों को प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राहत दे डाली है। जानकारी के अनुसार लाहुल-स्पीति के लिए 20 सीटर हेलिकाप्टर भुंतर हवाई अड्डे से बुधवार सुबह दो उड़ाने भरेगा। इसमें पहली उड़ान लाहुल के स्टींगरी के लिए होगी, जबकि दूसरी उड़ान उदयपुर के लिए भरी जाएगी। उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जीएडी ने लाहुल-स्पीति के लिए होने वाली हेलिकाप्टर की उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जहां दो उड़ाने होंगी, वहीं गुरुवार को भुंतर हवाई अड्डे से हेलिकाप्टर केलाड़ चंबा के लिए एक उड़ान भरेगा। उल्लनेखनीय है कि रोहतांग दर्रे के बंद होने के बाद जहां जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई थी, वहीं रोहतांग टनल से भी लोगों की आवाजाही पर बीआरओ ने रोक लगा दी थी। ऐसे में लाहुल-स्पीति आने-जाने के लिए हवाई सेवा ही एक मात्र साधन था। कबायली जहां प्रदेश सरकार से हवाई सेवाओं को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे थे, वहीं लाहुल-स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तो सरकार को एक सप्ताह का अल्टिमेंटम देते हुए आंदोलन व भूखहड़ताल पर बैठने की चेतावनी तक दे डाली थी। उड़ानों में हो रही देरी को लेकर जहां लाहुल के लोग काफी गुस्से में थे, वहीं मंगलवार को सरकार ने कबायलियों की दिक्कतों को ध्यान में रख उन्हें क्रिसमस का तोफा हवाई सेवाएं शुरू कर दिया है। उधर, लाहुल-स्पीति के विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का कहना है कि बुधवार से लाहुल-स्पीति के लिए 20 सीटर हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर सेवा को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार से नियमित तौर पर लाहुल-स्पीति के लिए भुंतर हवाई अड्डे से सरकार का हेलिकाप्टर उड़ान भरेगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App