लुद्दू-बाट सड़क पर दौड़ी बस

By: Dec 8th, 2019 12:30 am

 विधायक पवन नैयर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,ग्रामीणों को यातायात सुविधा मिलने से खुशी की लहर

चंबा – सदर विधायक पवन नैयर ने शनिवार को लुद्दू- बाट मार्ग के सात किलोमीटर के हिस्से का विधिवत तरीके से लोकार्पण कर परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही अब लुड्डू- बाट मार्ग के कुल 15 किलोमीटर हिस्से पर लोगों को परिवहन निगम की बस में सफर की सुविधा हासिल होगी। इस मार्ग पर बस सेवा आरंभ होने से करीब पांच हजार की आबादी लाभान्वित होगी। पवन नैयर ने कहा कि इस मार्ग के मैटलिंग व टायरिंग पर कुल छह करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैटलिंग का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि टायरिंग के शेष कार्य को भी जल्द मकम्मल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्ग के आठ किलोमीटर हिस्से पर पहले ही बस सेवा उपलब्ध थी। अब सात किलोमीटर के ओर हिस्से पर बस सेवा आरंभ होने से अब लोग पंद्रह किलोमीटर का सफर वाहनों पर कर सकेंगे। पवन नैयर ने कहा कि जुम्महार व बाट में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सरकार द्वारा इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 लाख रुपए की लागत से बाट स्कूल का नया भवन बनाया जाएगा। अगाहर- गाहर- कलहैल मार्ग का निर्माण कार्य भी जल्द ही आरंभ किया जाएगा। इस मौके पर विधायक ने 45 पात्र महिलाओं में गैस कनेक्शन भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के हर परिवार को एलपीजी युक्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा छेड़ी इस मुहिम के कारण गरीब परिवारों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। इस मौके पर एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर, एसडीओ चंद्रमोहन, भाजपा जिला अध्यक्ष योगराज शर्माए नगर परिषद अध्यक्षा नीलम नैयर, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला परिषद सदस्य राकेश ठाकुर व पूर्व जिप चेयरमैन देसराज शर्मा व कांता ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App