लोक निर्माण के अधीन हो समदो-काजा-ग्रांफू  सड़क

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

कुल्लू  –लोक निर्माण विभाग के अधीन समदो-काजा-ग्रांफू सड़क हो। इसको लेकर कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय की अगवाई में भारतीय जनता पार्टी स्पीति मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी स्पीति मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि समदो-काजा-ग्रांफू  सड़क को सीमा सड़क संगठन से वापस लेकर लोक निर्माण विभाग के अधीन किया जा रहा है। इसके कारण समस्त स्पीति की जनता के आग्रह पर आठ वर्ष पहले से उपरोक्त इस सड़क को बीआरओ को सौपा गया था, तब से लेकर इस सड़क का कार्य सीमा सड़क संगठन 108 आरसीसी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत बीआरओ के द्वारा डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कुछ जगह की डीपीआर संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण कर विभाग को भेजी जा चुकी है। भाजपा स्पीति मंडल व स्पीति की समस्त जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि उक्त सड़क को सीमा सड़क संगठन के आधीन ही रखा जाएं ताकि सड़क की देखरेख बीआरओ के तहत की जाएं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को तुरंत पूरा किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र वौध भाजपा जिला अध्यक्ष व टीएसी सदस्य, टीएसी सदस्य पलजोर वौध सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App