लोगों ने उपायुक्त से ऊपरी सुराड़ा मोहल्ला को पंचायत में जोड़ने की उठाई मांग

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

दर्जा एमसी एरिया का, सुविधाएं जीरो

चंबा – उपायुक्त साहब! कहने को तो हमारा गांव नगर परिषद में आता है, लेकिन यहां पर सुविधाएं पूरी तरह से शून्य हैं। अगर पंचायत से इसका आकलन करना हो तो पंचायतों में स्थिति इससे अधिक बेहतर है। सुविधाएं न मिलने एवं समस्याओं को लेकर चंबा शहर के ऊपरी सुराड़ा मोहल्ला निवासी समस्या को लेकर उपायुक्त चंबा से मिले। इस दौरान मनजीत सिंह जसरोटिया, ललिता जसरोटिया, नीरज राणा, रेणु पठानिया, मुनिंद्र जसरोटिया, संतोष पूर्ण सिंह जसरोटिया, धर्म सिंह, भूपेंद्र, राजिंद्र जसरोटिया, रमेश सिंह तथा रविंद्र सिंह चाढ़क ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वे नगर परिषद द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाली सुविधाएं से वंचित हैं। यहां पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उनके घरों को जोड़ने वाली नगर परिषद की सड़कें टूटी-फूटी हैं। परिषद द्वारा लगाए गए सफाई कर्मियों को जब सड़कों की सफाई के लिए कहा जाता है तो वे उक्त क्षेत्र को नगर परिषद का हिस्सा न होने की बात कहकर सफाई से पल्ला झाड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि कई दफा उन्होंने खुद घरों के आसपास फैले कचरे को खुद उठाकर कूड़ेदान में फेंका है। उन्होंने कहा अगर वे ऐसा नहीं करते तो गंदगी की वजह पूरा गांव ही बीमारी की चपेट में आ जाता। उन्होंने कहा कि नगर परिषद यहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि घरों का भारी भरकम कर तो वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधाएं पूरी तरह से शून्य हैं। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर कि यह गांव पंचायत में ही होता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है  कि चंबा-साहो वाया सुराड़ा सड़क से ऊपर की ओर लगाने वाले सुराड़ा मोहल्ला को नगर परिषद चंबा से हटाकर लड्डू पंचायत में शामिल करवाने संबंधी कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें आने वाले समय में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App