वाकनाघाट आएगी सिंगापुर की फर्म

By: Dec 6th, 2019 12:02 am

331 बीघा बंजर भूमि पर जगी आईटी पार्क के निर्माण की आस

शिमला-सोलन के वाकनाघाट में आईटी पार्क स्थापित करने के लिए निजी निवेशकों ने इच्छा जताई है। धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर मीट के दौरान हुए एमओयू का असर अब दिखने लगा है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वाकनाघाट आईटी पार्क निर्माण के लिए सिंगापुर की कंपनी अगले माह क्षेत्र का दौरा करेगी। कंपनी यह पता लगाएगी कि यहां कितने का निवेश हो सकता है। पिछले 15 वर्षों से विकास की राह देख रही 331 बीघा जमीन को विकास की आस जगी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने वाकनाघाट में आईटी विभाग को विकसित करने के लिए 331 बीघा जमीन देखी थी, लेकिन 15 साल बीत जाने के बाद अब जयराम सरकार इस जमीन को निजी क्षेत्र में निवेश करने की सोच रही है। जहां पर आने वाले समय में आईटी पार्क स्थापित किया जाएगा। आईटी विभाग की इस जमीन को विकसित करने के लिए सबसे पहले सड़क, बिजली व पानी के लिए विकास करना है, जो नहीं हो पाया। करीब 15 वर्षों से लावारिस इस जमीन को विकसित करने के लिए कम से कम 80 करोड़ की राशि चाहिए। उसके बाद आईटी सेक्टर में जो विकास होना है। इन सभी औपचारिकताओं का पता लगाने के लिए ही सिंगापुर की कंपनी यहां दौरा करेगी। बताया गया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 2004 में इस मसले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया था और उस वक्त सड़क, बिजली और पानी के लिए 20 करोड़ की मांग की थी। मगर केंद्र से सहायता नहीं मिली। वर्तमान में प्रदेश की जयराम सरकार ने सैकड़ों बीघा इस जमीन का सदुपयोग करने के लिए कुछ नया प्रस्ताव तैयार कर दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App