विंडीज ने बराबर किया हिसाब

By: Dec 9th, 2019 12:07 am

दूसरे टी-20 में भारत आठ विकेट से रौंदा, अब 11 को होगा फाइनल

 तिरुवनंतपुरम –वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की। भारत ने 171 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में विंडीज ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। इस तरह विंडीज ने दो मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। विंडीज की ओर से ओपनर ईवन लुइस ने 35 गेंदों में 40 और लेंडल सिमंस ने 45 गेंदों में 65 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी। इनके अलावा निकोलस पूरन ने 38 और हेटमायर ने 23 रन बनाए। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला अर्द्धशतक लगाया। शिवम ने 30 गेंद की पारी तीन चौके और चार छक्के लगाए। ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए विलियम्स और हेडन वॉल्श ने दो-दो विकेट लिए। अब 11 दिसंबर को मुंबई में सीरीज का फाइनल मैच होगा। बता दें टीम इंडिया ने इस मैच में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। माना जा रहा था कि संजू सैमसन को अपने होमग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वेस्टइंडीज  में निकोलस पूरन को शामिल किया। उन्हें रामदीन की जगह अंतिम एकादश में रखा गया।

टी-20 में विराट के सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली रविवार को 19 रन बनाकर विलियम्स की गेंद पर आउट हुए। इस तरह वह टी-20 में सबसे ज्यादा 2563 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App