विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने जारी किए आदेश

भरमौर – अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल मे वर्किंग सीजन कम होने के कारण अधिकारी विकास कार्यों को समय रहते करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों हो तेज गति प्रदान करें। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने भरमौर में करवाए जा रहे विकास कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत कहा कि 31 दिसंबर तक जनजातीय उपयोजना के तहत विभिन्न विभागों को आबंटित धनराशि का 85 प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित बनाए और जिन विभागों को अतिरिक्त बजट की मांग है वह भी समय रहते मामले प्रस्तुत करें। वह सोमवार को मुख्यालय में आयोजित मंडे मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी वित्तीय गाइडलाइन, पर्सनल रूल व इन्वेंटरी मैनेजमेंट को चुस्त-दुरुस्त रखें और योजना तथा तत्परता से कार्य को अंजाम दे। और ऑनलाइन बजट का प्रभावी तरीके से व्यय करना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में  कार्य संस्कृति तथा अनुशासन को बढ़ावा देने पर बल देते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में औचक निरीक्षण करेंए निरीक्षण के उपरांत निरीक्षण रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें ताकि ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ  कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भरमौर में सरकारी आवास परिसरों के जनरल पूल के भवनों की विशेष मरम्मत  करवाई जाएगी। बैठक में उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी, खंड विकास अधिकारी महेंद्र राज ठाकुर, तहसीलदार ज्ञानचंद, वस्तु विशेषज्ञ उद्यान एसएस चंदेल व एसएमएस कृषि रामचंद सहित तमाम विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App