विजिलेंस टीम पर डंडों से हमला

By: Dec 2nd, 2019 12:02 am

टहरकी में बिजली चोरी मामले की जांच करने गए जेई और कर्मचारियों को गुंडों ने पीटा, घायल

पंचकूला पलवल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। गुंडागर्दी का नया मामला देखने को मिला है पलवल के सदर थाना क्षेत्र के गांव टहरकी में। जहां पर बिजली विभाग की टीम जो बिजली चोरी को पकड़ने के लिए गई हुई थी। विभागीय टीम ने दो तीन केस कर्मचारियों के बनाए थे, लेकिन गांव के सरपंच की गली में चोरी पकड़ने के लिए जाने के दौरान ही उनके साथ पहले बदतमीजी हुई और उसके बाद फिर गांव से सही सलामत निकलकर नहीं जाने देने की चेतावनी दे दी गई। उसके कुछ देर बाद ही कर्मचारियों की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर जेई वीरपाल, जेई प्रकाशवीर, एएलएम योगेश तथा गाड़ी के चालक को डंडों से पीटकर अपनी दबंगई दिखाने का काम किया। इस मारपीट में जेई वीरपाल के साथ साथ दूसरे कर्मचारियों को चोटें आई हैं। जेई बीरपाल को सिर में लगी चोट का सीटी स्कैन कराए जाने के बाद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बिजली विभाग के जेई वीरपालए जेई प्रकाश वीर, एएलएम होशियार सिंह तथा योगेश ने बताया कि उनके ऊपर हमला गांव के सरपंच करमचंद उर्फ  करणी ने कराया है। सरपंच नहीं चाहता था कि उनके मकान वाली गली में बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी करने वालों पर छापेमारी करें। जब टीम उसके घर के पास पहुंची, तो बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को रोकने का प्रयास किया गया। फोन पर कर्मचारियों को धमकी दी गई, लेकिन कर्मचारियों के द्वारा अपनी कार्रवाई को नहीं रोका, तो कर्मचारियों को धमकी भरी चेतावनी दी गई कि गांव के बाहर निकलकर देख लो। इस पर भी कर्मचारियों ने कथित रूप से सरपंच के किसी खास पारिवारिक सदस्य के द्वारा की जा रही चोरी को पकड़ा, तो उन्हें वहां से भागने के लिए मजबूर कर दिया गया। उसके बाद भी जब कर्मचारी अपनी सरकारी गाड़ी से गांव से बाहर जाने लगे, तो गाड़ी को जबरन रोक लिया गया और फिर गुंडे बुलाकर हमला कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App