विधानसभा का घेराव करेगा कर्मचारी महासंघ

By: Dec 7th, 2019 12:25 am

लंबित मांगें न मानने से पनपा सरकार के खिलाफ रोष, मीटिंग कर बनाई रणनीति

चंबा – लंबे समय से लंबित चल रही मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय न लेने से पनपे रोष के चलते अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार का घेराव करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में आयोजित की गई जिला अराजपत्रित कर्मचारी के फेडरल हाउस की बैठक में विधानसभा घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा ज्ञान ठाकुर का कहना है कि  इस दौरान संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक नहीं बुलाई जाने के विरोधा स्वरूप 12 दिसंबर को धर्मशाला विधानसभा के समक्ष रोष रैली व धरना देने के निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए भी रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 58 सूत्री मांग पत्र पहले ही सरकार को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा भी इस धरने में बढ़-चढ़ कर भाग लेगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App