विधायकों-मंत्रियों का घेराव करेंगे कर्मचारी

By: Dec 3rd, 2019 12:01 am

मंडी – प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन की मांगों को अनदेखा करने पर रोष जाहिर किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुनीष गर्ग व पदाधिकारियों का कहना है कि नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता और अनुबंधकाल को कुल सेवाकाल में जोड़ने की मांग को प्रदेश सरकार पूरा नहीं कर पाई। अब संगठन ने मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में प्रथम चरण में प्रदेश भर में ब्लॉक लेवल पर संबंधित खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार के माध्यम से वरिष्ठता संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाएंगे। वहीं धर्मशाला में होने जा रहे शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के समक्ष वरिष्ठता की मांग को उठाया जाएगा। उसके बाद जिला या प्रदेश स्तर पर भूख हड़ताल क्रमिक अनशन, धरना, प्रदर्शन किए जाएंगे। यदि सरकार इस मांग को नहीं मानती है, तो प्रदेश के विधायकों, मंत्रियों व मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App