विधायक के गृहक्षेत्र का रेस्ट हाउस बेहाल

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार में विकास करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यदि धरातल पर नजर डालें तो यह दावे हवा होते नजर आते हैं। क्षेत्र में विकास के नए कार्य तो दूर लेकिन पहले के हुए कार्यों की मरम्मत तक की कोई सुध नहीं ले रहा। ऐसा ही एक मामला शलाई के मस्तभौज के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जाखना में देखने को मिल रहा है जहां पर बेडशीट तक फटी हुई मिल रही है। यह बात मस्तभौज के गांव च्योग के निवासी युवा अनिल चौहान ने क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान को बताई। मस्तभौज शिलाई क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेसी विधायक हर्षवर्धन चौहान का गृह क्षेत्र है। यहां पर ही लोनिवि विश्राम गृह की ऐसी हालत बताई जा रही है। अनिल चौहान ने बताया कि उन्होंने विवाह समारोह में आए मेहमानों के लिए विश्राम गृह में कमरा बुक करना चाहा, लेकिन जब कमरों की हालत देखी तो हैरान रह गए। बेड पर बिछाई गई चादरें तक फटी हुई हैं। रजाई, गद्दे और कंबल सहित तकियों के भी हाल खराब हैं। बिस्तरों को पता नहीं धूप में भी डाला जाता है या नहीं। बिस्तर बदबू मार रहे हैं। बैठक के सौफे तक खराब हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से तो विश्राम गृह देखने में बहुत सुंदर लगता है, क्योंकि यह बना ही अच्छी लोकेशन पर है, लेकिन अंदर जाकर हालत पता चलती है कि हाथी के दांत खाने के और तथा दिखाने के और हैं। अनिल चौहान ने बताया कि कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस बारे अधिकारियों को कई बार कहा गया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। अनिल चौहान ने इस बारे स्थानीय विधायक को भी जानकारी दी जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस बारे में अधिशाषी अभियंता लोनिवि शिलाई को तुरंत समस्या का हल करने को कहा गया है। अधिशाषी अभियंता लोनिवि शिलाई प्रमोद उप्रेती ने बताया कि विश्राम गृह को जरूरत की चीजें जल्द मुहैया करवा दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App