विशाल ने जीते पांच गोल्ड मेडल

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

नौरा कालेज में टमर्नामेंट के दौरान खिलाडि़यों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

धीरा – राजकीय महाविद्यालय नौरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया , जिसकी अध्यक्षता कालेज की प्रधानाचार्या डा. संजीवन कटोच ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में गवर्मेंट कालेज नौरा से सेवानिवृत्त मैथमेटिक्स के प्रो. डाक्टर एनडी धरवाल उपस्थित रहे।  इस अवसर पर कालेज में प्रो. कमल कुमार, प्रो. पवन राणा, प्रो. मानक सूर्यवंशी, प्रो. नेगी, प्रो. रजनीश दीवान व प्रो.  मोनिका उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी विशाल ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया तथा स्वीटी रणजीत सिंह राणा ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक जीता तथा उन्हें सर्वश्रेष्ठ एथलीट गर्ल्ज कैटेगरी में चुना गया । 100 मीटर रेस में विशाल पहले, रोहित दूसरे व अभय तीसरे स्थान पर रहे।  200 मीटर में रोहित पहले, विशाल दूसरे व अक्षय तीसरे स्थान पर रहे । 800 मीटर में विशाल पहले, रोहित दूसरे व राजीव मोहन तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर में विशाल पहले , रोहित दूसरे व प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे । 200 मीटर में अंकिता प्रथम , , स्वीटी सेकंड व दीक्षा तृतीय रही। 400 मीटस में अंकिता प्रथम, नेहा द्वितीय तथा वर्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया । 800 मीटर दौड़ में अंकिता पहले, नेहा दूसरे तथा वर्षा ने तीसरे स्थान पर रही। लांग जंप  में ललित मोहन पहले, रोहित दूसरे व विशाल तीसरे स्थान पर रहे । गर्ल्ज में स्वीटी पहले, साक्षी दसेरे व नीरज बाला तीसरे स्थान पर रहे  लड़कों  में विशाल पहले, ललित मोहन दूसरे व प्रशांत चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।  ऊंचीकूद में शबनम ने पहला,  स्वीटी ने दूसरा व दीक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया । विशाल ने पहला, विशाल ने दूसरा,  शॉर्ट पुट गर्ल्ज में स्वीटी ने पहला, सोनाली ने दूसरा व दीक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया ।  डिस्कस गर्ल्ज में सोनाली ने पहला, स्वीटी  रणजीत सिंह राणा ने दूसरा व मोनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया ।  विशाल बीएससी सेकंड ईयर व स्वीटी रणजीत सिंह राणा बीए प्रथम वर्ष को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।  मुख्यातिथि   प्रो. एनडी धरवाल ने खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया । इस अवसर पर विजेताओं को इनाम भी वितरित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App