शमरोड़ स्कूल में मनाया सालाना जलसा

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

मेधावी छात्रों को मिला सम्मान, रंगारंग कार्यक्रमों का चला दौर

नौणी – राजकीय प्राथमिकता पाठशाला शमरोड़ में वार्षिक   समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. परविंद्र कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अनिल सूद, विकास ठाकुर, सुरेश मित्तल, नरंद्र शर्मा, बिमला नेगी,  नरेश भाटिया, उपप्रधान नरेंद्र गर्ग, राजेंद्र मेहता, जयदीप, कंवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। उसके बाद अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें देशभक्ति गीत पर डांस, मोबाइल फोन के दुरुपयोग पर माइम, पहाड़ी नाटी, छोटे-छोटे बच्चों ने भी डांस शामिल रहे।  विद्यालय की मुख्याध्यापिका सरला भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा पहाड़ी, पंजाबी गिद्दा व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि परविंद्र द्वारा मेधावी छात्रों को वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. परविंद्र कौशल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं, जहां से बच्चों का बौद्धिक विकास शुरु होता है। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष अश्विन कुमार ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। स्कूल की मुख्याध्यापिका सरला भाटिया ने कहा कि विद्यालय दिनोंदिन उन्नति के पथ पर अग्रसर है। सभी लोगों ने इसके लिए कड़ी मेहनत व कार्य किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App