शहर में पार्किंग की टेंशन खत्म करने को तरकीब

सोलन –  शहर में विकराल होती जा रही ही पार्किंग की समस्या से पार पाने के लिए नगर परिषद ने कसरत तेज कर दी है। शहर के पुराना बस स्टैंड पर प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण होने तक इस स्थान पर ओपन पार्किंग खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है। हालांकि इस निर्णय से पार्किंग समस्या हल तो नहीं हो पाएगी, लेकिन वाहन चालकों को थोड़ी राहत तो मिल ही सकेगी। जिला मुख्यालय सोलन में वाहन चालकों को पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान मिलना एक टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है। शहर व आसपास के क्षेत्रों में हजारों वाहन हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय होने के कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन हजारों लोग अपने कार्यों व नौकरीपेशा लोग सोलन पहुंचते हैं। इनमें से अधिकतर लोग अपने निजी वाहनों से सोलन आते हैं, लेकिन यहां पहुंचने के बाद उन्हें अपने वाहनों को पार्क करने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। उन्हें सोलन बाइपास, दोहरी दीवार, सुबाथू रोड व रबौण रोड पर सड़क किनारे वाहनों को पार्क कर अपने कार्यों के लिए जाना पड़ता है। पार्किंग की पर्याप्त सुविधा न होने के चलते उनके पास और कोई चारा भी नहीं बचता है। नगर परिषद द्वारा सपरून गुरुद्वारा के समीप, नप कार्यालय की पार्किंग, अस्पताल के समीप पार्किंग व पुराना उपायुक्त कार्याय के समीप पार्किंग ठेके पर दी गई है, लेकिन इन पार्किंग स्थलों में बमुश्किल 300 वाहन ही पार्क किए जा सकते हैं। प्रस्ताव के अनुसार पार्किंग स्थल पर पहाड़ी की कटिंग कर फिलहाल ओपन पार्किंग बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे मुख्य बाजार में खरीददारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को अपनी गाड़ी पार्क करने में राहत मिलेगी।