शिवा स्कूल में ‘प्रेम रत्न धन पायो’

By: Dec 6th, 2019 12:29 am

वार्षिक पारितोषिक समारोह में छात्रों ने खूब जमाया रंग, पंजाबी-पहाड़ी गीतों पर मचाया धमाल

जवाली  – शिवा पब्लिक हाई स्कूल लब मकड़ाहन में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इसमें स्कूल के संस्थापक कुरमीला पगडोतरा ने बतौर मुख्यातिथि में शिरकत की। मुख्यातिथि कुरमीला पगडोतरा  के स्कूल में पहुंचते ही स्कूल के चेयरमैन विक्रम पगडोतरा, प्रधानाचार्य  संगीता पगडोतरा ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। इसके उपरांत स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं पहाड़ी, पंजाबी व हरियाणावी गीतों पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया, जिसमें छठी कक्षा की छात्राओं ने  प्रेम रत्न धन पायो, पर  बहुत ही मनमोहक नृत्य किया, जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा था। इसके उपरांत छठी कक्षा के छात्रों ने हमको तुमसे प्यार है, पर लेजी डांस पर खूब धमाल मचाई। पांचवीं कक्षा के अदित्य एड पार्टी ने  देश भक्ति के गाने जलवा पर बहुत ही बडि़या प्रस्तुति दी, जिसने सभी के दिलों को झकझोड़ कर रख दिया। वहीं, चौथी कक्षा की छात्राओं ने पंजाबी गाने लहंगा पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, तो वहीं दसवीं की छात्राओं ने लेजा लेजा और आठवीं कक्षा की निशा ने मैंने पायल है छनकाई, सोलो डांस पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके उपरांत प्रधानाचार्य संगीता पगडोतरा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि कुरमीला पगड़ोतरा को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्यातिथि द्वारा  दसवीं कक्षा में मैरिट लिस्ट में आए छात्रों को मैरिट सार्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह दिए गए। इस मौके पर भिखम सिंह, ललित शर्मा, डा. सूदन, दिग्विजय, शवशम, सुनीता, पंकज, प्रियंका, रीना, रजनी, अनीता, सीमा, सुषमा, पूजा व कंचन आदि मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App