शेयर बाजार में बढ़त

मुंबई –  ऑटाे, धातु एवं तेल एवं गैस समूह की कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 42.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.45 अंकों की बढ़त में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.28 अंक बढ़कर 40487.43 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 15.45 अंक बढ़कर 11936.95 अंक पर रहा। बीएसई में मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गयी जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली हुयी। बीएसई का मिडकैप 0..1 प्रतिशत बढ़कर 14683.30 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत उतरकर 13280.50 अंक पर आ गया। बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में एनर्जी 1.06 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.01 प्रतिशत, ऑटो 0.75 प्रतिशत और धातु 0.66 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में रियलटी 1.02 प्रतिशत, आईटी 1.02 प्रतिशत , टेक 0.92 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2670 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1044 बढ़त में और 1448 गिरावट में रहे जबकि 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्की 0.33 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत की बढ़त में रहा।