संडे की प्रेतबाधा तोड़ पाएगी टीम इंडिया!

By: Dec 21st, 2019 12:07 am

नई दिल्ली – भारतीय टीम विशाखापट्टनम में जबरदस्त जीत से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर चुकी है। रविवार को जब वह मेहमान टीम के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे में उतरेगी, तो उसे संडे की प्रेतबाधा से मुक्ति पानी होगी। भारत के लिए इस साल रविवार (संडे) बहुत सुखद नहीं रहा है। उसे इस दिन खेले कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस वनडे सीरीज का पहला मैच चेन्नई में रविवार को ही खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को आठ विकेट की करारी पराजय मिली थी। सीरीज़ का निर्णायक मैच रविवार को ही होने जा रहा है और सीरीज़ जीतने के लिए भारतीय टीम को संडे की प्रेतबाधा को पीछे छोड़ना होगा। भारत ने इस साल 27 वनडे खेले हैं, जिसमें से उसने तीन वनडे मैच संडे को गंवाए हैं। भारत को इस साल दस मार्च को मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को इसके बाद इंग्लैंड में हुए विश्वकप के दौरान 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में रविवार को हुए मुकाबले में 31 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत को 15 दिसंबर को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में आठ विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारत ने 18 दिसंबर को बुधवार के दिन विशाखापट्टनम में ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतकों तथा कुलदीप यादव की हैट्रिक से शानदार जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली है। अब सीरीज का निर्णायक मैच रविवार को कटक में खेला जाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App