संसद में बोले राजनाथ- महिलाओं पर अपराध के खिलाफ और कठोर कानून बनाने को तैयार

By: Dec 2nd, 2019 12:48 pm

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. राज्यसभा में हैदराबाद गैंगरेप का मुद्दा उठा. विपक्षी सांसदों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस दौरान संसद जया बच्चन ने कहा कि दोषियों की सार्वजनिक लिंचिंग होनी चाहिए. कुछ देशों में ऐसा होता और हमारे देश में भी ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता दोषियों को सबक सिखाए. इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने निर्भया गैंगरेप का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई है. इस मामले में समय पर कार्रवाई होनी चाहिए.

राजनाथ बोले- और कठोर कानून बनाने को तैयार

सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है. सभी ने निंदा की है. इसमें जो भी अपराधी हैं उसको सजा मिले. निर्भया कांड के बाद एक कठोर कानून बना था, लेकिन उसके बाद भी जघन्य कृत्य हो रहे हैं. कठोर कानून बनाने को हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फैसला आप पर(लोकसभा अध्यक्ष पर) छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App