सज्जन ग्लोबल ह्यूमनराइट अवार्ड से सम्मानित

By: Dec 12th, 2019 12:02 am

विश्व मानवाधिकार महासम्मेलन में जांबिया गणतंत्र की उच्चायुक्त जुडीथ ने नवाजे

पंचकूला – विश्व मानवाधिकार दिवस  पर मंगलवार को दिल्ली में भारतीय मानवाधिकार संस्थान द्वारा 20वें विश्व मानवाधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महासम्मेलन में हिसार रेंज आईजी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार को ग्लोबल ह्यूमनराइट प्रोटेक्शन अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान जांबिया गणतन्त्र की उच्चायुक्त जुडीथ केके कान्गोमा व आईआईएचआर के निदेशक डा. राहुल राय ने प्रदान किया। इससे पहले भी इन्हें वर्ष 2010 में सम्मानित किया जा चुका है। सहायक उपनिरीक्षक सज्जन कुमार मानवाधिकार विषय मे स्नात्कोत्रर हैं। उन्होंने मानवाधिकार एवं पुलिस व मानवाधिकार के पोषण में पुलिस की भुमिका पर शोध पेपर लिख संस्थान मे भेज चुके हैं। सन् 2010 से आईजी हिसार मण्डल के दिशा.निर्देशन मे हिसार रेंज के विभिन्न स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, गांवों एवं पुलिस थानों मे मानवाधिकार विषयों पर जागरुकता गोष्ठीयों का आयोजन कर युवाओं एवं आम.जन को जागरुक कर रहे है।

15 लोगों को इस सम्मान से नवाजा

देशभर से केवल 15 लोगों को इस सम्मान से नवाजा गया, जो पुलिस विभाग से सहायक उपनिरीक्षक ने सज्जन कुमार ने हरियाणा पुलिस का गौरव बढ़ाया। सज्जन कुमार की उपलब्धि पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व आईजी हिसार रेंज संजय कुमार ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मानवाधिकार विषय पर अच्छा कार्य कर देशभर में हरियाणा पुलिस को गौरवान्वित किया है। अश्विन शैवी, पुलिस अधीक्षक जींद, विरेंद्र सांगवान पुलिस अधीक्षक हांसी, विजय प्रताप सिहं, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद, गंगा राम पुनियां, पुलिस अधीक्षक भिवानी सहित अनेक पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अनेक शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों ने सज्जन कुमार को इस उपलब्धी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App