सड़कों से बर्फ हटाने जुटी जेसीबी

By: Dec 15th, 2019 12:30 am

आईजीएमसी, केएनएच , माल रोड और मेन रोड को सबसे पहले किया साफ, बर्फबारी से निपटने के लिए निगम अधिकारियों को दिशा-निर्र्देश

शिमला – नगर निगम की इस बार बर्फबारी से निपटने के लिए समय से पहले की गई तैयारियां काफी मददगार साबित हुई हैं। शिमला में शुक्रवार देर शाम से हिमपात गिरना शुरू हो गया था। ऐसे में स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए निगम की टीम पूरी तरह से मौके पर मौजूद थी। बर्फ पड़ने के बाद निगम की जेसीबी देर रात 7ः00 बजे ही शहर की मुख्य मार्गों से बर्फ हटाने के लिए जुट गई थी, जिससे कहीं भी सड़कें बंद होने की शिकायत व यातायात बाधित होने की समस्या सामने नहीं आई। शुक्रवार रात 7ः30 बजे से ही निगम की जेसीबी शानिवार सुबह 12ः30 तक सड़कों, मेन रोड को साफ किया गया। निगम ने शिमला के मेजर रोड, हॉस्पिटल रोड को प्रमुखता से साफ किया। इस कार्य के लिए आठ जेसीबी, दो रोबॉट,  58 कश्मीरी लेबर सहित 120 निगम के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से सड़कों से बर्फ हटाया गया, जिससे यातायात को भी सुचारू किया गया। इस बार हुई बर्फबारी के बाद नगर निगम आगे होने वाली बर्फबारी के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए शिमला में 21 रोबोट और 21 जेसीबी तैनात कर दी गई है। इसके साथ शहर की महत्त्वपूर्ण सड़कों से बर्फ हटाने के लिए भी लगभग 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इन सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि वह जेसीबी व रोबोट के ड्राइवर के  नंबर अपने पास रखें। गौर हो कि  इस बार शिमला शहर को छह भागों में बांटा है, जिसमें हर सर्किट में एक अधिकारी को तैनात किया गया है। खास बात यह है कि बर्फबारी के दौरान इस बार रोबोट और जेसीबी के ड्राइवरों को दूर न रहने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि बर्फ के दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कतें न हो। बता दें कि पिछले वर्ष भी बर्फबारी के दौरान ऐसी ही दिक्कते आई थी। सर्किट पर तैनात अधिकारियों के पास ड्राइवर के नंबर ही नहीं थे, इस वजह से सड़क व रास्तों से बर्फ हटाने में खासी दिक्कतें पेश आई थीं। इस बार जिला प्रशासन ने तय किया है कि जिन भी अफसरों की ड्यूटी जिस क्षेत्र में लगाई गई है, वह रोबोट व जेसीबी ड्राइवर का नंबर अपने पास जरूर रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App