सदन के बाहर गूंजा जेओए मामला

By: Dec 10th, 2019 12:30 am

धर्मशाला    –  जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-956 के अंतर्गत रिजेक्टिड अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित रहने से उत्पन्न स्थिति की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए मामला उठाया था और जो विषय था, वह लगा था, लेकिन इस विषय पर वॉकआउट होने से चर्चा नहीं हो पाई। इस मामले पर सदन से बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्ष 2015 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 1156 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी। अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया की सारी बाधाओं को पार करने करने के बाद वर्ष 2019 में परिणाम घोषित करने के साथ कंडीशन ला दी गई कि सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से एक साल का कम्प्यूटर कोर्स करने  वालों को पात्र बताते हुए 2000 के करीब अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि 600 पद अभी भी खाली हैं। अपना भविष्य अंधकार में देखते हुए अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय के बाहर 12 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं। कड़ाके की इस सर्दी में दिन रात अपने भविष्य व हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री अपने हमीरपुर दौरे के दौरान भी उनकी नौकरी की मांग को अनसुना कर गए। उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार नौकरी की ढलती उम्र को देखते अभ्यर्थियों के हित में फैसला लेकर उनका व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App