सदन में याद आए छोड़ गए साथी

By: Dec 10th, 2019 12:01 am

जयकिशन शर्मा-रामरतन पटाकू-विक्रम सिंह कटोच-गंधर्व सिंह को श्रद्धांजलि देकर शुरू हुआ सत्र

धर्मशाला      – विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज सोमवार को पहले दिन दोपहर बाद दो बजे राष्ट्रगान के साथ हुआ। सत्र में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। पहले दिन की कार्यवाही चार पूर्व सदस्यों जयकिशन शर्मा, रामरतन पटाकू, विक्रम सिंह कटोच और गंधर्व सिंह के निधन पर शोकोदगार के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मॉनसून सत्र व शीतकालीन सत्र के बीच की छोटी सी अवधि के दौरान चार पूर्व विधानसभा सदस्यों का निधन हिमाचल के लिए बहुत बड़ी क्षति है। पूर्व विधायक जय किशन शर्मा का 74 वर्ष की आयु में ऊना में निधन हो गया। वह 1998 में हरोली विधानसभा से निर्वाचित हुए व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। जय किशन शर्मा कुशल व्यक्तित्व, समाजसेवी व मंझे हुए राजनीतिज्ञ थे। एक हादसे में उनका आधा शरीर पैरालाइसिस से ग्रसित हो गया था। उनके निधन पर सदन उन्हें श्रद्धांजलि देता है। मुख्यमंत्री के बाद विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी चारों दिवंगत आत्माओं के लिए शोक व्यक्त किया और पूरे विपक्ष को इस शोकोदगार में शामिल किया। इस शोकोदगार में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, ठियोग से सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, विक्रम जरियाल, राकेश पठानिया, रीता धीमान शामिल रहे व दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App