सनेड़ बी टीम बनी विजेता, माजरा उपविजेता

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल की भाटियां पंचायत के तहत सनेड़ गांव में डा. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब के तत्त्वावधान में एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में सनेड़ बी की टीम ने माजरा की टीम को चार अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों में रेस भी करवाई गई। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर नशा छुड़ाओ केंद्र कालूझिंडा के संस्थापक संजीव गर्ग ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर नवाजा। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 163वीं पुण्यतिथि पर अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब सनेड़ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी कांशी राम, बसपा नेता विक्रम सिंह नायर, जिला शिमला अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सैणी, जिलाध्यक्ष किन्नौर अनिल कपूर नेगी, कसौली जोन के रामरतन धारीवाल, नालागढ़ के अध्यक्ष रामपाल बैंस ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को भी याद किया और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। मुख्यातिथि ने कहा कि आज कबड्डी क्षेत्र में नालागढ़ का नाम भी गौरव के साथ लिया जाता है, क्योंकि यहां से अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने न केवल हिमाचल का अपितु देश का नाम गौरवान्वित किया है। कबड्डी के बूते उन्हें पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि खेलों से, जहां युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं खेलों के माध्यम से देश का नाम भी गौरवान्वित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर धज भंवर सिंह राणा, छोटू राम, जयपाल चंदेल आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App