सनोली में जांचे मेडिकल स्टोर

ऊना – नशे के विरुद्ध अभियान के तहत संतोषगढ़ पुलिस ने बुधवार सायं सनोली ग्राम पंचायत में विशेष अभियान के तहत दवाइयोंं की दुकानों पर औचक जांच की। इस दौरान पुलिस चौकी संतोषगढ़ के अतिरिक्त प्रभारी विजय कुमार की अगवाई में पुलिस टीम ने यहां दवाइयोंं की दुकानों में बेची जाने वाली दवाइयों की जांच पड़ताल की। वहीं, उन्होंने दुकानदारों व उपभोक्ताओं को नशे के प्रति सचेत रहने तथा लोगों को विशेषकर युवाओं को जागरूक करने का आह्वान किया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि जिला पुलिस ने प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत विगत तीन सप्ताह से जिला में नशों के दुष्प्रभावों बारे जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत यहां नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं, वाहनों की जांच, पड़ताल कैमिस्ट शॉप्स की निगरानी, स्कूलों, महाविद्यालयों में बच्चों को नशे के प्रति सचेत करने, वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जानकारी देने की मुहिम छेड़ रखी है। इसी कड़ी में सनोली पंचायत में कैमिस्ट शॉप्स का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने मेडिकल नशे को एक गंभीर चुनौती बताते हुए युवाओं को इससे दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल नशे की चपेट में बड़े स्तर युवा वर्ग आ रहा है। उन्होंने दवा विक्रेताओं से आहवान किया है कि वे बिना चिकित्सक की पर्ची के किसी को भी दवाई विशेषकर शेड्यूल एच व एच वन दवाइयों को न दें।