सफाई को लेकर पूछे सवाल

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

यू-ब्लॉक स्कूल मंडी में पहुंची टीम छात्रों की एकाग्रता देख हैरान

मंडी – सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मेरे अपने के आह्वान पर स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद का स्वच्छता को लेकर किया जा रहा संयुक्त प्रयास जारी है।  बुधवार को राजकीय प्राइमरी स्कूल यू- ब्लॉक मंडी में प्रार्थना के समय स्वच्छ अभियान की अलख जगाने उपरोक्त सारी टीम पहुंची। 18वें स्कूल में एसडीएम मंडी निवेदिता नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कई प्रश्न सफाई को लेकर पूछे, जिसका तत्परता से छात्र-छात्राओं ने जबाव दिया।  बच्चों के सराहनीय प्रयास पर तालियां बजाई गइर्ं। एसडीएम ने बच्चों की सफाई के प्रति जागरूकता की तथा शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  सुमन ठाकुर अध्यक्ष नगर परिषद द्वारा सफाई को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। ‘मेरे अपने’ संस्था के संयोजक विनोद बहल ने  पोलीब्रिक्स,  ब्लैक गोल्ड यानी कंपोस्ट, सीड बैंक, सीड बाल द्वारा प्लास्टिक बोतल के पुनः प्रयोग के तरीके बताए। सहसंयोजक अनिल शर्मा ने विद्यालय स्वच्छता प्रहरी के चयन करने पर आकर्षक इनाम देने की घोषणा की। इस अवसर पर  सदस्य अजय, प्रदीप दीक्षित सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App