सबको पढ़ना होगा समरसता का पाठ

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

शिमला के कालेजों में छात्रों को बताया बाबा भीमराव अंबेडकर का विजन

शिमला – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिमला जिला इकाई द्वारा महाविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से एबीवीपी ने बाबा साहब भीमराव के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। विद्यार्थी परिषद हर वर्ष 6 दिसंबर को सामाजिक समरसता दिवस को मनाती हैं और हर साल अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम कराती है। उसी के तहत  शुक्रवार को शिमला के सभी महाविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमे पूरे जिला मे लगभग 280 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसी के साथ-साथ शिमला जिला इकाई द्वारा नुक्कड़ के माध्यम से लोगो में समरसता के प्रति जागरूक किया। यह नुक्कड़ नाटक कोटशेरा महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। कोटशेरा महाविद्यालय में नगर अध्यक्ष विजय चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वहीं कोटि महाविद्यालय में सूर्य प्रकाश प्रांत कार्यालय मंत्री भी उपस्थित रहे। वहां पर भी लगभग 47 विद्यार्थीयों ने शिरकत की, वही संस्कृत महाविद्यालय में प्रांत सह मंत्री मनमोहन मुख्य वक्ता रहे व 53 विद्यार्थीयों उपस्थित हुए। और संजौली महाविद्यालय में राजेश शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और वहा पर 82 विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के इस सामाजिक समरसता दिवस को मनाने का यही मानना है कि हमे बाबा साहेब के सपनो को साकार करने के लिए प्रत्येक दिन को समरसता के रूप मे मनाना होगा। तभी हमारा देश को फिर से विश्व गुरू बनने से कोई नही रोक सकता। हमारे जीवन का प्रत्येक दिन समरसता का होना चहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App