समर स्कूलों में विंटर वेकेशन 26 से

By: Dec 7th, 2019 12:02 am

एचजीटीयू की मांग पर प्रदेश सरकार ने बदला शेड्यूल

 शिमला –सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मांग पर अब विंटर वेकेशन की तिथि को सरकार ने बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अब छुट्टियां 26 दिसंबर से शुरू होंगी। इससे पहले सरकार ने अपने शेड्यूल में स्कूलों के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 22 दिसंबर से विंटर वेकेशन तय किया था। एचजीटीयू ने भी प्रदेश भर के ग्रीष्मकालीन स्कूलों से आ रही मांग  के अनुसार दिसंबर का वेकेशन शेडयूल बोर्ड एग्जाम को देखते हुए 22 से शुरू न होकर 26 दिसंबर से चार जनवरी तक करने की मांग उठाई थी। इस मांग को लेकर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने विशेष सचिव शिक्षा गोपाल शर्मा से मुलाकात की। संघ द्वारा चार दिन पहले दिए गए अपने मांग पत्र पर, जिसमें 22 से 31 जनवरी तक 10 दिनों के वेकेशन की मांग की गई थी, उसे अब शिक्षकों के सुझाव व 20 दिसंबर तक प्री बोर्ड एग्जाम और 25 तक इनके रिजल्ट ऑनलाइन अपडेट कर सोलन को भेजने की वजह से 26 से चार जनवरी तक करने की मांग की है, जिस पर विशेष सचिव शिक्षा गोपाल शर्मा ने कहा कि वैसे तो आपके प्रोपोजल के अनुसार गत गुरुवार को निदेशक के साथ इस पर विस्तृत चर्चा हो चुकी है और उन्हें इसे लागू करने के आदेश दिए जा चुके हैं। फिर भी आपकी इस सुझाव पर पुनः विचार किया जाएगा। राजकीय अध्यापक संघ प्रधान सचिव शिक्षा एवं विशेष सचिव शिक्षा का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने  संघ की मांग पर गौर फरमाया और  शिक्षक हितैषी होने का आभास दिलाया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App