सरकाघाट में राज्यस्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आगाज

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

सरकाघाट –42वीं राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का आगाज आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल सरकाघाट के प्रांगण में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि जिलाधीश मंडी ऋग्वेद ठाकुर रहे । प्रतियोगिता की गेस्ट ऑफ हॉनर प्रदेश आदर्शनी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष वंदना गुलेरिया रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मातृ वंदना गायन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता के प्रदेश बास्केटबाल  एसोसिएशन  के सचिव अजय सूद ने मुख्यातिथि मंडी को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  प्रतियोगिता प्रबंधक वंदना गुलेरिया को प्रदेश बास्केटबाल एसोसिएशन के जिला महासचिव अशोक शर्मा ने शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधीश मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से स्वास्थ्य और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ अनुशासन की भावना जागृत होती है और कोई भी खिलाड़ी नशाखोरी और अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन से भी वंचित रहता है। प्रतियोगिता की संयोजक एवं गेस्ट ऑफ ऑनर वंदना गुलेरिया ने उपस्थित लोगों का खिलाडि़यों के उत्साह वर्द्धन और उनके आवास एवं भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आभार प्रकट किया और आयोजकों को विश्वास दिया कि वह इस प्रतियोगिता की वित्तीय और अन्य सभी जरूरतों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। मंच संचालक एडवोकेट मनीष कंवर ने खेलों में आ रही समस्याओं से  मुख्यातिथि को अवगत करवाया, जिस पर उन्हें भरपूर सहयोग का वादा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जफर इकबाल, नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, राष्ट्रीय कोच जेसी कटोच, पूर्व प्रदेश महासचिव रणजीत गुलेरिया, विनोद गुलेरिया, हितेश गुलेरिया, विनय कुमार और चोलथरा पंचायत प्रधान पवन ठाकुर सहित अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App