सरकार के तीसरे बजट को दें सुझाव

आम जनता बताए अपनी राय, सरकारी वेबसाइट पर डाल सकते हैं आइडियाज़

शिमला – जयराम सरकार के तीसरे बजट को आम जनता के सुझाव मांगे गए हैं। लोग प्रदेश हित में सरकार को अपने सुझाव दें, जिनको अगले वित्त वर्ष के बजट में रखा जाएगा। जनता अपने सुझावों को सरकारी वेबसाइट पर डाल सकती है। हर साल इस तरह की कवायद की जाती है और कई सुझावों को सरकारी अमला बजट में शामिल भी करता है। इससे न केवल मुख्यमंत्री को सहायता मिलती है, बल्कि बजट तैयार करने वाले अधिकारियों को भी कुछ टिप्स मिलते हैं, जिन पर विचार कर योजना बनाई जाती है। कई बार लोगों की ओर से ऐसे सुझाव आ जाते हैं, जिनमें प्रदेश हित की कोई बेहतरीन योजना निकलती है। ऐसे में अगले बजट के लिए भी सरकार ने लोगों के सुझावों को आमंत्रित किया है। राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केंद्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। इसलिए सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि यहां पर बजट तैयार करने की प्रक्रिया के तहत योजना विभाग ने दूसरे विभागों के साथ बैठकें की हैं। यही नहीं, मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की है और इन विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि वे अपने टारगेट को हासिल करें। क्योंकि अभी वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में कई योजनाएं ऐसी हैं, जिन पर काम नहीं हो सका है।

budgetindia.hp@gmail.com

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह सुझाव 24 दिसंबर तक budgetindia.hp@gmail.com  पर ई-मेल किए जा सकते हैं। इन्हें पत्र के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) के कार्यालय को भी भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य संबद्ध मामलों पर दिए जा सकते हैं।