सरकार के लिए नया सर्किट हाउस तैयार

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल करेंगे उद्घाटन, तीन साल में पूरा हुआ 90 कमरों का सर्किट हाउस

शिमला – शिमला में सर्किट हाउस का उद्घाटन सोमवार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर में इसका उद्घाटन करेंगे, जिसके साथ ही शिमला को नए सर्किट हाउस की सौगात मिल जाएगी। इस सर्किट हाउस के निर्माण से सरकारी अदारे को बेहद बड़ी सुविधा मिलने वाली है, क्योंकि शिमला में सरकार का न तो कोई गेस्ट हाउस है और न ही कोई सर्किट हाउस। सालों पहले यहां पर जो गेस्ट हाउस था वह टूट गया था, जिसके बाद नए सिरे से इसे तैयार किया गया है। नई जगह पर वर्ष 2016 में सर्किट हाउस का काम शुरू हुआ था, जिसका सिविल वर्क लोक निर्माण विभाग ने पूरा कर दिया है। वहीं  पर्यटन विकास निगम का काम भी पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने ही निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह काम तय अवधि में पूरा कर दिया यगा है। इस सर्किट हाउस में 90 कमरों का निर्माण किया गया, जिनमें अतिथियों को ठहराया जा सकेगा। इससे शिमला की बड़ी समस्या दूर होगी क्योंकि यहां पर बाहर से आने वाले गेस्ट को सरकारी रेस्ट हाउस का इंतजाम नहीं हो पाता था। बताया जाता है कि यह सर्किट हाउस हिमाचल भवन और पीटरहाफ की तर्ज पर चलेगा और सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन रहेगा। जीएडी ने इसके निर्माण पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की है। इसमें आधे कमरे पर्यटन विकास निगम के होंगे तो आधे कमरे जीएडी के पास रहेंगे और बुकिंग  यह दोनों विभाग पीटरहाफ की तर्ज पर करेंगे। सर्किट हाउस के रूप में लोक निर्माण विभाग ने एक शानदार भवन शिमला में निर्मित किया है, जो कि चौड़ा मैदान से थोड़ा आगे है। पीटरहाफ के साथ नीचे की ओर बने इस भवन में अतिथियों को पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी और यहां आने के लिए बालूगंज व चौड़ा मैदान की ओर से दोनों तरफ से रास्ता है। शिमला में पहले सरकार का गेस्ट हाउस छोटा शिमला में राजभवन के नजदीक था। इस पुराने भवन पर देवदार का पेड़ गिर जाने से वह टूट गया था, जिसके बाद पूर्व कांगे्रस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने नए स्थान पर सर्किट हाउस के निर्माण को मंजूरी दी थी। सूत्रों के अनुसार इस भवन के निर्माण के वक्त इसकी अनुमानित लागत 40 करोड़ रुपए के करीब है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App