सरकार ने माना नए कानून से नहीं रोक पाए हादसे

By: Dec 3rd, 2019 12:03 am

नई दिल्ली – सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में स्वीकर किया कि नए मोटर वाहन अधिनियम को लागू किए जाने के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में मौत की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ब्लैक स्पॉट के कारण अधिकतर दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार ने सात-सात हजार करोड़ रुपए की दो परियोजनाएं विश्व बैंक की स्वीकृति के लिए भेजी है, ताकि ऐसे स्थानों के डिजाइन में सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात से संबंधित कठोर कानून को लेकर स्कूल, सामाजिक संगठनों तथा कई अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। श्री नायडू ने कहा कि उन्होंने शून्य काल के नियमों को शिथिल करते हुए सभी सदस्यों को इस गंभीर विषय पर अपनी बात कहने का मौका दिया। इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद की घटना पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समस्या किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App