सलवाड़ पंचायत घर जनता के नाम

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

झंडूता – 6 लाख 40 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत घर सलवाड़ के  भवन  का लोकार्पण विधायक जीत राम कटवाल ने बुधवार को किया। इस अवसर पर विधायक जीतराम कटवल ने जनसभा को संबोंधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को मुलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विकास के लिए करोड़ों रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों का एक समान विकास किया जा रहा है। इससे लोगों के जीवन स्तर पहले से बेहतर हो। उन्होंने सलवाड़ पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया कि  फुफली झलवाना गांव में दो लाख रुपए पेयजल की समस्या के समाधान करने के लिए खर्च किए गए। 12 लाख रुपए मल्होट  से ककरैड सड़क पर डंगा लगाने, दो लाख रुपए गांव भल्यार के लिए पुली बनाने के लिए,  दो लाख रुपए एंबुलेंस रोड धनड़ से रवैस के लिए, दो लाख रुपए सलवाड़ गांव के रास्तों की मरम्मत, एक लाख 50 हजार रुपए खेड़ा बाग से दुवाला रोड, दो लाख रुपए पुराने रेस्ट हाउस से वाया लडाघाट से सयार व दो लाख रुपए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरोतन की सड़क की मरम्मत के लिए स्वीकृत करवाएं हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र झंडूता के सात गांवों को आदर्श गांवों को चयनित किया गया है। इन गांवों में इस योजना के अंतर्गत दस-दस लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस योजना के तहत गांव में सामुदायिक भवन, पक्के रास्ते, नालियों व स्ट्रीट लाइटों का निर्माण किया जाता है। इस मौके पर पर उन्होंने तीन लाख रुपए से महिला मंडल फुफली झलवाना का भवन बनाने की घोषणा भी की तथा सलवाड़ पंचायत घर की दूसरी मंजिल पर भवन बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर  झंडूता भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र चंदेल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, खंड विकास अधिकारी अनमोल, अधिशाषी अभियंता देवराज चौहान, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, दिनेश चंदेल, सुशील नड्डा, हरवंश, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीडी शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी हेतराम कालिया, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सचिन नड्डा, इंस्पेक्टर कवलप्रीत कौर व पंचायत प्रधान रामलाल धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App