सवा करोड़ से बनेगी एंटी क्रप्शन ब्यूरो की बिल्डिंग

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

विधायक सुभाष ठाकुर ने रखी आधारशिला, 150 महिलाओं को बांटे निःशुल्क गैस कनेक्शन

बिलासपुर – सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व विद्युत सभी मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर समस्त पंचायतों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि बिलासपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जा सके। यह उद्गार सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने परिधि गृह बिलासपुर में गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।  इस अवसर पर उन्होंने लगभग 1.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो भवन की भी आधारशिला रखी। उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।  इस अवसर पर उन्होंने 150 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर सैणी गैस एजेंसी से टेक चंद सैणी ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया।  इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के एसई अजय गुप्ता, डीएसपी संजय शर्मा, डीएसपी विजिलेंस चंद्रशेखर, अधिशाषी अभियंता वीएन पराशर,  जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा, बीडीओ भाग सिंह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन ठाकुर, शिवपाल मन्हास, राम गोपाल, कश्मीर सिंह ठाकुर व नंद लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App