सिस्टम सुधारने चली पुलिस ‘सिस्टम’ ने सुधारी

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

ऊना में यातायात व्यवस्था को चाक-चौंबद करने सड़कों पर उतरी पुलिस पर चला सत्ता का चाबुक

ऊना – ऊना शहर में यातायात व्यवस्था को चाक-चौंबद करने सड़कों पर उतरी पुलिस पर वोट की राजनीति का चाबुक चला है। शहर में अव्यवस्थित ट्रैफिक व पार्किंग सिस्टम को सुधारने मैदान पर उतरा पुलिस प्रशासन वोट पोलिटिक्स की गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गया। करीब एक सप्ताह तक शहर में पुलिस प्रशासन ने पुरी मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रैफिक सिस्टम को फुलप्रूफ बनाने का सफल प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती कुछ स्टेकहोल्डर्ज को रास नहीं आई। बुधवार रात तक जिला के विभिन्न पुलिस थानो व चौकियों के अलावा एसपी आवास तक में सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी शहर में ट्रैफिक को बढि़या ढंग से मैनेज करने के लिए तैनात कर दिए गए थे, लेकिन आज सुबह अचानक पुलिस ने शहर के प्रमुख चौंको को छोड़ बाकी स्थानों से सारी नफरी हटाने के आदेश जारी कर दिए। हालांकि पुलिस इसे रूटीन प्रक्रिया बता  रही है, लेकिन शहर में चर्चा आम है कि इसके पीछे दबाव की राजनीति काम कर गई। दरअसल शहर के बीचो-बीच नवनिर्मित आईएसबीटी ने ट्रैफिक जाम से शहर को जाम कर दिया था। सैकड़ों वाहनों के अप-डाऊन के अलावा रोजाना 500 से अधिक इंटर स्टेट व स्थानीय रूट की बसे मुख्य बस अडडे में आवागमन कर रही थी, जिससे धर्मशाला-ऊना-चंडीगढ़ मुख्य राज्यमार्ग पर यातायात बाधित हो रहा था। इससे पहले पुराना बस अड्डा पर ट्रैफिक लाइट्स पर भी लंबा जाम लोगों को परेशान कर रहा था। ऊना शहर में सड़क के दोनों तरफ अव्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग समस्या को बढ़ा रही थी। मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ एक-एक लेन पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए 50 से अधिक पुलिस कर्मियों को ऊना शहर में तैनात कर दिया व यातायात को सुचारू चलाने के लिए पुरी ताकत झौंक दी। पुलिस ने शहर के सभी चौंकों व लिंक मार्ग पर पुलिस कर्मी तैनात किए, वहीं यलो लाइन को भी सख्ती से मेंटेन किया गया। यलो लाइन से बाहर खड़े वाहनों के चालान तक काटे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App