सीएम-शिक्षा मंत्री से मिला राजकीय अध्यापक संघ

By: Dec 14th, 2019 12:20 am

तपोवन विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सुनाया दुखड़ा, मांगें जल्द पूरी करने की लगाई फरियाद

नूरपुर-हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला कांगड़ा के प्रधान नरेश कुमार धीमान  की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा परिसर तपोवन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला। संघ के प्रधान नरेश धीमान ने कहा कि संघ अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा परिसर में   मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से मिला और उन्होंने उनकी मांगों को बड़े ही सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में सुना । उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इन मांगों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और उचित निर्णय लेगी । संघ ने केंद्र सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों जो न्यू पेंशन स्कीम में आते है,  की सेवाकाल में मृत्यु या अपंगता की स्थिति में केंद्र सरकार की तर्ज पर पेंशन का प्रावधान करन, अनुबंध अध्यापकों को नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता बारे व अनुबंधकाल तीन से दो वर्ष करने, नाईलेट कंपनी द्वारा रखे गए कम्प्यूटर शिक्षकों के बारे में ठोस नीति बनाने, 2010 से कमीशन के माध्यम से नियुक्त बिना बीएड वाणिज्य प्रवक्ताओं को एकमुश्त छूट देने बारे, बीएड पास भाषा व शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा देने बारे, टीजीटी, सी एंड वी, जेबीटी की प्रोमोशन के लिए पांच साल की नियमित सेवा शर्त घटाकर तीन वर्ष किया जाए, पीटीए ग्रांट वाले अध्यापकों को स्थानांतरण के बारे में ठोस नीति बनाने, प्रवक्ता न्यू  के स्थान पर प्रवक्ता नाम ही रखने बारे,  2010 के बाद पदोन्नति के लिए टीजीटी से विकल्प न लेने बारे , 300 से अधिक अर्जित अवकाश को बिना वितिय लाभ के दर्ज करने,  4-9-14 से संबंधित 9-8-2014  की अधिसूचना को तुरंत निरस्त करने,  2015 के बाद पदोन्नत हुए मुख्य अध्यापकों की वरिष्ठता को तुरंत जारी करने सहित 17 अन्य मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की और मुख्यमंत्री ने जायज मांगों को मानने पर सहमति जताई । इस शिष्टमंडल में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण पठानियां, महासचिव संतोष पराशर , मुख्य प्रेस सचिव देवराज डडवाल, बलवान डडवाल,  घनश्याम ठाकुर, राज  कुमार चौधरी, कुलभूषण, प्रदीप, संसार, राजेश नंदा, यशपाल, पंकज पूरी , सुनील पराशर, विजय व शमशेर भंडारी आदि उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App