सीएम साहब ! मनाली के विकास पर भी दो ध्यान

मनाली – सरकार द्वारा मनाली की अनदेखी करने और विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण हेतु मनाली शहरी कांग्रेस ने एसडीएम मनाली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनाली शहरी कांग्रेस तारू नेगी ने बताया कि दो सालों पर्यटन नगरी मनाली में विकास पर पूर्णतया ग्रहण लग चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जो विकास कार्य चल रहे थे, वे अब पूरी तरह से बंद पड़े हैं, जिसका खामियाजा मनाली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि परिवहन मंत्री मनाली के होने के बावजूद वाल्वो स्टे स्टैंड में पर्यटकों के लिए इंतजार कक्ष व शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस अवसर पर मनाली मंडल के पूर्व अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने कहा कि 1995 में बाढ़ ग्रस्त अलेउ पुल बेहद खस्ताहालत में है, जहां कहीं भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी कर कहा कि डोहलुनाला स्थित टोल प्लाजा पूरी तरह गैर कानूनी है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि वनमंत्री के आश्वासन के बाद भी इस बैरियर पर पैसा बसूली का कार्य जारी है। जिला परिषद के पूर्व सदस्य चंद्र सेन व नवीन तनवर ने कहा कि मनाली में एकमात्र पार्क था, जहां पर्यटकों सहित स्थानीय लोग बैठते थे, जिसे नगर परिषद के लापरवाही के कारण ये व्यवसायिक स्थल बन गया है। उन्होंने कहा कि समय रहते हमारी मांगों को पूरा करे सरकार, समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। अन्यथा कांग्रेस सड़कों पर  उतरेगी। आसपास के क्षेत्रों में बड़ी समस्या अलेउ में पुल, जाम का कारण है ये पुल के स्थान पर छोड़ी सड़क या पुल बनाना आवश्यक, अधकितर गाडि़या वाम तट से आएगी।