सीएम स्वास्थ्य सहायता कोष से मरीजों को मरहम

By: Dec 12th, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश के गरीब मरीजों के लिए जयराम सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं काफी लाभ सिद्ध हो रही हैं। हालांकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कोष के तहत गरीब मरीजों पर मरहम लग रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल में यानी 15 नवंबर, 2019 तक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कोष के तहत चार करोड़ 22 लाख 53 हजार 673 की राशि वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत प्रदेश के 208 गरीब मरीजों को राहत मिल चुकी है। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार की सहारा योजना भी गरीबों के लिए सहारा बन चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो साल में 290 गरीबों को इलाज के लिए सरकार ने राशि दी है। इनमें सबसे अधिक जिला कांगड़ा के सौ गरीब मरीजों को राहत मिली है, जबकि बिलासपुर में 21, सिरमौर में 32, कुल्लू में 23 और सोलन जिला में 14 गरीब मरीजों को सहारा योजना के तहत लाभ मिल चुका है। कांगड़ा में चार लाख, सोलन में एक लाख 12 हजार, कुल्लू में 46 हजार, सिरमौर में 64 हजार और बिलासपुर में 88 हजार की राशि व्यय की गई। वहीं जिला किन्नौर, लाहुल-स्पीति, हमीरपुर, मंडी और ऊना जिला के गरीब मरीजों को लाभ नहीं मिला है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पांच जिलों से आवेदन नहीं आए हैं। पांच जिलों को सहारा योजना के तहत अभी तक लाभ नहीं मिल पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App