सीबीएसई प्राइवेट छात्रों के एडमिट कार्ड फरवरी में

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई फरवरी महीनें में प्राइवेट छात्रों के एडमिट कार्ड जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन छात्रों ने प्राइवेट छात्र के रूप में सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन करवाया है, वो फरवरी, 2020 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। प्राइवेट छात्रों के फरवरी-मार्च परीक्षा 2020 के सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। सीबीएसई के प्राइवेट छात्र के रूप में वो आवेदक आवेदन कर सकते हैं, जो 2019 की मुख्य परीक्षा में फेल हो गए हैं या जिनकी 2019 जुलाई में कंपार्टमेंट आई है  या जिनकी 2019 मुख्य परीक्षा में कंपार्टमेंट आई, लेकिन वो जुलाई में कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं दे पाए या वो छात्र जो पास तो हो गए हैं, लेकिन अंकों में सुधार के लिए दोबारा एग्जाम देना चाहते हैं। बता दें कि एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। परीक्षा के दौरान इसे साथ ले जाना जरूरी है। इसके बिना छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा छात्र को मार्कशीट हासिल करने के लिए भी एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इसे संभाल कर रखें। हाल ही में सीबीएसई ने निजी छात्रों के लिए एक अलग से वेबसाइट शुरू की है, जहां वो आवेदन भरने से लेकर एग्जाम की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। निजी और रेगुलर छात्रों की डेटशीट एक जैसी ही रहेगी। हालांकि सीबीएसई पहले ही बता चुका है कि बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होंगे और 31 मार्च, 2020 को खत्म होंगे। जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में डेटशीट जारी होने की उम्मीद है।

जेईई मेन्स के एडमिट कार्ड जारी

एनटीए ने जेईई मेन 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन एडमिट कार्ड को आवेदक एनटीए जेईई मेन की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन छह से 11 जनवरी, 2020 तक होगा। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 तक घोषित कर दिया जाएगा।