सीमाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं: राजनाथ

By: Dec 4th, 2019 3:58 pm

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा की अवधारणा को लेकर मतभेद की बात स्वीकार करते हुये बुधवार को लोकसभा में कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करना करने के लिए तैयार है और सीमा की सुरक्षा को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं है।श्री सिंह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाये जाने पर कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर सेना चौकस है और पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। सेना किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिये।उन्होंने कहा “वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चीन के साथ अवधारणा संबंधी मतभेद चले आ रहे हैं। दोनों पक्षों द्वारा अवधारणा की सीमा तक गश्त किया जाना आम बात है। इस कारण कभी-कभी चीनी की सेना हमारी सीमा में आ जाती है और कभी-कभी हम भी उधर चले जाते हैं। सीमा सुरक्षा को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App