सुजानपुर मैदान में चारदीवारी लगाने का काम शुरू

By: Dec 15th, 2019 12:20 am

सुजानपुर – सुजानपुर ऐतिहासिक मैदान के अच्छे दिन आने शुरू हो हुए हैं। सुजानपुर उपमंडलाधिकारी द्वारा मैदान की सुरक्षा के लिए लगाई गई चारदीवारी अनारकली ग्रिल लगाने का काम शुरू करवा दिया है। प्रथम चरण के तहत मैदान के सभी रास्ते जहां-जहां से यह ग्रील निकल गई थी या इसे शरारती तत्त्वों द्वारा तोड़ दिया गया था, वहां पर इसे फिर से फिट करवाने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद मैदान के उन रास्तों को बंद करवाने की योजना है, जहां से आवारा पशु मैदान में प्रवेश करते हैं और मैदान को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। सुजानपुर प्रशासन की मानें तो घुमावदार गेट लगाकर उन रास्तों को बंद करवाया जाएगा, ताकि लोगों की आवाजाही मैदान में पहले की तरह बनी रहे, लेकिन पशु मैदान में प्रवेश न कर सके। प्रशासन ने साफ  तौर पर कहा कि मैदान की सुरक्षा और सफाई की जिम्मेदारी प्रत्येक शहरवासी का कर्त्तव्य है। इसके लिए प्रशासन ने पहल कर दी है। लोगों से सहयोग मांगा गया है। सुजानपुर उपमंडलाधिकारी शिल्पी बेकटा ने बताया कि  प्रशासन द्वारा मैदान की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को लेकर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें कोई भी सदस्य शुल्क देकर इसका सदस्य बन सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App