सुपर मैग्नेट में ‘पिंड दियां गलियां’

By: Dec 3rd, 2019 12:18 am

स्कूल के सालाना जलसे में छात्रों ने डीजे की धुनों पर रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बांधा समां, चीफ गेस्ट ने बांटे इनाम

हमीरपुर-सुपर मैग्नेट स्कूल प्रताप नगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह टाउन हाल में धूमधाम से मनाया गया। स्कूली छात्रों ने डीजे की धुनों पर खूब धमाल मचाई। छात्रों की परफार्मेंस पर हाल तालियों की गड़गड़ाहट में गूंज उठा। छात्रों के अभिभावक भी अपने लाड़लों की परफार्मेंस को मोबाइल में कैद करते देखे गए। बता दें कि स्कूल के तीसरे वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. चंद्रेश्वर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ संयुक्त निदेशक निरीक्षण केडी शर्मा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जसवंत सिंह, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल के अध्यक्ष शगुन दत्त शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और सुपर मैगनेट गु्रप के भविष्य के कार्यक्रम बारे बताया। स्कूल प्रधानाचार्य वाटिका सूद ने कार्यक्रम में वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई और सत्र की उपलब्धियों बारे जागरूक किया। मुख्यातिथि ने छात्रों को अपने माता-पिता का सम्मान करने, खेलो इंडिया अभियान बारे और जीवन में अनुशासन के महत्व बारे बताया। नन्हे-मुन्हे छात्रों की प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके उपरांत स्कूल के छात्रों ने पंजाबी गिद्दा, भंगड़ा, पहाड़ी नाटी, राजस्थानी गानों और देशभक्ति गानों पर स्टेज पर खूब धमाल मचाई। छात्रों ने सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…, पिंड दियां गलियां…, इन पंछियों को…,  पुलवामा हमले पर नाटक, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में भी दर्शकों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों और आईआईटी, एनआईटी सहित उच्च शिक्षा में चयनित छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन से अमित कपिल, संदीप शर्मा, कांता कपिल, सिल्वर स्कूल की चेयरमैन शकुंतला नुघाल, जिला परिषद सदस्य बीना कपिल, प्रधान अमन जसवाल, शिक्षा विभाग से सोमनाथ जगोता, विपिन चड्ढा, बिजली बोर्ड से एक्सईएन अतुल भाटिया आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App