सुबाथू छावनी में रैली से दिया स्वच्छता का संदेश 

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

छावनी के सीईओ देवांशु चौधरी ने रैली को किया रवाना

सुबाथू – छावनी परिषद सुबाथू में शनिवार को पलोगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छावनी परिषद का पूरा स्टाफ, छावनी परिषद के निर्वाचित सदस्य, सुबाथू कालेज के छात्र-छात्राएं, विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को छावनी परिषद द्वारा सभी के साथ मिलकर एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई। सबसे पहले सभी लोगों सुबह दस बजे सेना के थर्ड ग्राउंड में इकट्ठे हुए। जिसके बाद सभी को परिषद की ओर से सफेद टोपी, हाथों के दस्ताने व कूड़ा उठाने के लिए कैरी बैग दिए गए। इसके बाद छावनी परिषद के सीईओ देवांशु चौधरी ने सभी को इस रैली के महत्त्व पर जानकारी दी। सीईओ ने कहा की आज इस रैली में आप सब के माध्यम से सुबाथू सहित आसपास के लोगों को स्वच्छत्ता के लिए जागरूक किया जा रहा है। छावनी सीईओ दिवांशु चौधरी ने प्लास्टिक के खाली लिफाफे उठाकर स्वच्छता रैली को सेना के थर्ड ग्राउंड से रवाना किया। स्वच्छता रैली में जितने भी लोगों ने भाग लिया वह सब जमीन के साथ इधर उधर पड़े प्लास्टिक सहित अन्य कूड़े को उठाते नजर आए। स्वच्छता रैली में जहां एक ओर स्कूली बच्चे हाथों में बैनर लिए स्वच्छ भारत के नारे लगते हुए लोगों को जागरूक करते नजर आए, वहीं बाकि लोग पुरे बाजार में पलास्टिक कचरा उठाते रहे। स्वच्छता रैली थर्ड ग्राउंड से शुरू हुई और पूरे बाजार से होते हुए आढ़त बाजार में संपन्न हुई।  रैली संपन्न होने के बाद सभी को परिषद की और से रिफ्रेशमेंट भी दी गई। छावनी सीईओ देवांशु चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आज सब के साथ मिलकर इस रैली के माधयम से लोगों को स्वच्छता के प्रीत जागरूक किया गया है। सीईओ ने कहा कि हमें रोजाना सैर करते हुए जो भी कूड़ा अपने आसपास मिले उसे उठाकर कूड़ेदान में डालना चाहिए। ऐसा करने से ही हमारा स्वच्छ भारत बनाने का सपना पूरा होगा। इस रैली में  छावनी परिषद का पूरा स्टाफ, छावनी परिषद के निर्वाचित सदस्य, सुबाथू कालेज के छात्र-छात्राएं, विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App