सुबाथू में केबल बिछाने का काम धीमा

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

सुबाथू – सुबाथू छावनी में बिजली की एवी केबल को बिछाने का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। आलम यह हो गया है की ठेकेदार की लापरवही कभी स्कूली बच्चों सहित राहगीरो पर भारी पड़ सकती है। सुबाथू के ऐतहासिक चौक बाजार में बीते 10 दिनों से बिजली की एवी केबल बाजार में गिरी पड़ी है। वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वही वहां से कुछ दूरी पर एक स्कूल भी स्थित है। स्कूली बच्चे उस तार में फंस कर गिर रहे है लेकिन ठेकेदार  व बिजली विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। बीते दस दिनों से ठेकेदार गयाब है बिजली की तारे बाजार में बिखरी पड़ी है, बंदर उसपर खुब उछाल कूद कर रहे है , आने जाने वालो को उससे ठोकर लग रही है । लोगों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है ! इसके बावजूद बिजली बोर्ड इस ओर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है । गौर रहे की सुबाथू छावनी में बिजली की तारे मकानों के साथ छूती हुई जा रही है । वही सुबाथू छावनी में अधिकतर मकान लकड़ी के बने हुए है । ऐसे में कभी इन तारों में शॉट सर्किट होने का भय बना रहता है । बता दे की बीते दिनों से सुबाथू छावनी में नए बिजली के पोल लगाकर उसमे एवी केबल बिछाने का कार्य चल रहा है । इस एवी केबल को बिछाने के लिए बीते दिनों बाजार में दो दिन बिजली सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद की गई थी । लेकिन वह कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है । अब दुबारा इस एवी केबल को बिछाने के लिए बिजली को बंद किया जाएगा ।  जिससे एक बार फिर बिजली से संबंधित दुकानदारों , स्कूली बच्चों व महिलाओं को ठंडे मौसम में परेशानी उठानी पड़ेगी । वही दूसरी तरफ़ इस एवी केबल के लगने से क्षेत्र के लोगो को बहुत राहत मिलने वाली है । इस बारे में सोलन अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने बताया की ठेकेदार से बात करके उसे जल्द कार्य शुरू करने के आदेश दिए जाएंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App