सुस्ती से कंगाली में रईस, बेच रहे प्राइवेट जेट

नई दिल्ली-भारतीय उद्योगपति आर्थिक सुस्ती के दौर में अपने खर्च घटा रहे हैं। इसका असर बिजनस जेट की उड़ानों पर भी पड़ रहा है। अनिल अंबानी की रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल्स ने अपने तीन बिजनस जेट में से एक ग्लोबल 5000 को एक विदेशी चार्टर कंपनी को लीज पर दे दिया है। इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि यह वही जेट है, जिसका इस्तेमाल अनिल अंबानी अपनी ट्रैवलिंग के लिए करते थे। कंपनी के पास दो अन्य फिक्स्ड-विंग प्लेन और एक हेलिकाप्टर है। अभिनेता और आंत्रप्रेन्योर सचिन जोशी की वाइकिंग एविएशन, इंडियाबुल्स की एयरमिड एविएशन और रेलिगेयर की लिगार एविएशन भी वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही हैं और अपने प्लेन बेचने की कोशिश में हैं। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के डाटा के अनुसार, देश में सितंबर में 99 नॉन-शेड्यूल्ड आपरेटर (एनएसओपी) थे। यह संख्या पिछले वर्ष 130 की थी। इस बारे में रिलायंस ट्रांसपोर्ट, वाइकिंग, इंडियाबुल्स और लिगार ने ईटी की ओर से भेजे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया। गोवा किंग बीयर के मालिक जोशी ने 2017 में विजय माल्या का गोवा में किंगफिशर विला खरीदा था। सूत्रों का कहना है कि जोशी की कंपनी वाइकिंग एविएशन के पास अपने दो प्लेन की सर्विस करवाने के लिए भी पर्याप्त पैसा नहीं है। इनमें से एक एयरक्राफ्ट मुंबई एयरपोर्ट और दूसरा नांदेड़ में है।