सेंट्रल एक्साइज ने नई जीएसटी रिटर्न पर दी जानकारी

By: Dec 8th, 2019 12:20 am

ऑनलाइन जीएसटी व पारदर्शिता पर चर्चा, डिप्टी कमिश्नर पंकज ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

बद्दी – सेंट्रल जीएसटी डिजीवन ने बद्दी में उद्यमियों व व्यापारियों के लिए फीडबैक दिवस का आयोजन किया गया। इसमें नई जीएसटी एएनएक्स वन व एएनएक्स आनलाईन वरसन (ट्रायल) की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि नई रिटर्न भरने का सिस्टम नार्मल, सुगम व सरल होगा जो कि पहली अप्रैल 2020 से लागू होगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नई रिर्टन को कम्प्यूटर पर अपलोड करके बताया गया ताकि उद्यमियों व व्यापारियों को कोई परेशानी न हो जब यह रिटर्न वैधानिक तौर पर मान्य हो। यह बैठक आईआरएस डिप्टी कमिश्नर सीजीएसटी डिवीजन बद्दी पकंज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान कमिश्नर ने बताया कि संबधित व्यापारियों व उद्यमियों को गाइडलाइन देने के लिए विभाग कर्मी हर समय मौजूद रहेंगे। जीएसटी लांच होने के बाद बद्दी में पहली बार इतना बड़ा सम्मेलन आयोजित हुआ है। इसके अलावा ट्रेडरों ने कई उपयोगी सुझाव भी जीएसटी को लेकर दिए। सेंट्रल गुडस और सर्विस टैक्स विभाग बद्दी द्वारा आयोजित सेमिनार को लेकर सभी ने उसको सराहा। कार्यक्रम में ट्रेडर एसोसिएशन, चार्टड एकाउंटेट एसोसिएशन व जीएसटी धारकों ने भाग लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुमित शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रकार के कार्यक्रम जागरूकता के लिए आयोजित होते रहने चाहिए ताकि भ्रांतिया दूर हो सके और टैक्स देने के मामले में पारदर्शिता व आसानी  हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App