सेना में भर्ती को मदद करेगी सरकार

By: Dec 12th, 2019 12:03 am

सीएम अमरेंदर बोले, महाराजा रणजीत आमर्ड फोर्सेज इंस्टीच्यूट में 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों का देंगे खर्चा

चंडीगढ़   – राज्य के आर्थिक तौर पर पिछड़े योग्य विद्यार्थियों को सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए सुविधा मुहैया करवाने हेतु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने फैसला किया कि महाराजा रणजीत सिंह आर्मड फोर्सिज प्रैपरेटरी इंस्टीच्यूट, मोहाली में दाखिल होने वाले गरीब विद्यार्थियों की ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई का खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। इस संस्था ने प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की तालीम के लिए मोहाली के प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल के साथ समझौता किया है। सीनियर सेकंडरी स्कूल शिक्षा के लिए मौजूदा समय में 40 ऐसे विद्यार्थियों का चयन हुआ है परन्तु हरेक विद्यार्थी को सालाना 45000 रुपए अदा करने की ज़रूरत है। मुख्यमंत्री के आदेशों पर जो गरीब और योग्य विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के आधार पर संस्था में दाखि़ल हैंए वह मोहाली स्कूल में शिक्षा हासिल करने के भी योग्य होंगे। संस्था के अतिरिक्त खर्चों बारे मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को कॉर्प्स के लिए 18 करोड़ की राशि जुटाने के लिए 8.5 करोड़ रुपए के अलावा 9.5 करोड़ रुपए के अतिरिक्त फंड की माँग सम्बन्धी पेश किये गए प्रस्ताव को जाँचने के लिए कहा। तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने प्रोग्राम के विस्तार का सुझाव दिया जिसके अंतर्गत संस्था चुनिंदा स्कूलों के अलावा सरकारी स्कूलों में भी ट्रेनर भेजेगी। मुख्यमंत्री ने डायरैक्टर जनरल को सीण्ईण्ओण् पेडा के साथ मिलकर 26 लाख रुपए की लागत वाले 50 केवी रूफ्टॉप सोलर पावर जनरेशन की स्थापना के लिए संभावनाएं तलाशने के लिए भी कहा। एक और कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ने गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के दौरान वित्त विभाग को लड़कियों के लिए माँ भागो आर्म्ड फोर्सिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीच्यूट, मोहाली के कॉर्प्स में वृद्धि के प्रस्ताव की समीक्षा करने के लिए भी कहा जिससे इंस्टीच्यूट को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

25 कैडिट अकेडमियों में हैं

25 कैडिट अलग-अलग अकैडमियों में जा चुके हैं। यहाँ अपनी सरकारी रिहायश पर सी.पॉइट की गवर्निंग कौंसिल की तीसरी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने इसके डायरैक्टर जनरल को तत्काल तौर पर मौजूदा कैंपों में ज़रुरी सुधार करने के लिए कहा जिससे बेरोजग़ार नौजवानों को व्यापक ढंग से प्रशिक्षण मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने गुरदासपुरए तरन तारनए फाजि़ल्काए संगरूर और रूपनगर में स्थायी तौर पर सी.पॉइट कैंप स्थापित करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया जिससे बेरोजग़ार नौजवानों को फ़ौज और प्रांतीय पुलिस सेवाओं में भर्ती होने के योग्य बनाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App